उमरियापान:- अँधेली बाग मैदान में खेल विकास समिति द्वारा आयोजित संतोष ट्रॉफी में शनिवार को नागौद की टीम ने उत्तरप्रदेश टीम को शिकस्त करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया है। शनिवार को दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच गोरखपुर उत्तर प्रदेश और नागौद के बीच खेला गया।नागौद टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 255 रनों के स्कोर खड़ा किया।बल्लेबाज आकर्ष ने 64 रन,मयूर ने 60 रन,अनुराग ने 48 रन,अम्बिकेश ने 41 रन जबकि अंकित ने 31 रन बनाए।उत्तर प्रदेश के गेंदबाज गोविंद ने दो विकेट जबकि सत्तार, विकास, रोशन और अमरजीत ने एक-एक विकेट लिया। जबावी पारी खेलने उतरी उत्तर प्रदेश टीम के सभी खिलाड़ी 20वें ओवर में ही 182 रनों के स्कोर पर ही सिमट गए। नागौद ने 73 रनों से इस मैच को जीत लिया है।बल्लेबाज गोलू ने 37रन, बबलू ने 31रन, विकास ने 29 रन जबकि तुषार ने 24 रन बनाए। नागौद के गेंदबाजों में मयूर पटेल ने चार विकेट,आकर्ष और अंकित ने दो दो विकेट जबकि अभिषेक और मोहित ने एक एक विकेट लिया।रविवार को डब्ल्यूसीआर जबलपुर और नरसिंहपुर के बीच पांचवां लीग मैच खेला जाएगा।नागौद के खिलाड़ी मयूर को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।इस मौके पर कालूराम चौरसिया,पारस पटेल,संतू चौरसिया, सिद्धार्थ दीक्षित, शैलेन्द्र पौराणिक,पुरुषोत्तम पांडेय,तांतू चौरसिया,गोल्डी चौरसिया,लकी चौरसिया,हनी चौरसिया,अंकित झारिया,शैवाल अरोरा, पप्पू चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी