उमरियापान:- एक ओर जहां संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इधर घुघरी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई कराने में बेपरवाह बने हुए है। स्थिति ऐसी है कि हर ओर साफ-सफाई की बात हो रही है पर घुघरी में जिम्मेदारों की कोई चिंता ही नहीं दिख रही है। घुघरी गांव में हर ओर गंदगी फैले होने से लोग अब बीमारी की आशंका को लेकर भयभीत हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि संक्रमण से बचाव करते-करते गांव में फैली गंदगी से कहीं कोई दूसरी बीमारी ना फैल जाए। आलम है कि घुघरी गांव के मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्ले तक कचरे का अंबार लगा दिख रहा है। सड़कों पर जल जमाव भी है। जगह जगह गंदगी बिखरी पड़ी है। कचरा से फैल रही बदबू बीमारी को दावत दे रही है। गांव में सड़क किनारे से लेकर बस्ती अंदर की नालियां भी कचरे से पटी हुई है। लेकिन समुचित ढ़ंग से गांव में साफ-सफाई नहीं हो रही है। बदबू से गांव के ग्रामीण परेशान हैं। राहगीर भी मुंह में कपड़ा रखकर निकल रहे हैं।गन्दगी के चलते मच्छर के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए फॉगिंग भी नहीं हो रही है और संक्रमण के भय के बीच डंक लोगों को और भयभीत कर रहा है।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से साफ सफाई को लेकर अनेकों बार अवगत कराया, लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव- सरपंच इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी के चलते गांव में गन्दगी के ढ़ेर बढ़ते जा रहे हैं।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी