जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर आज नायब तहसीलदार राजीव नेमा चौकी प्रभारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए परिवहन और उत्खनन करने की सूचना मिला के जुन्नारदेव पुलिस अनु विभाग के पुलिस चौकी डूंगरिया क्षेत्र में अवैध उत्खनन परिवहन जोरों पर चल रहा है मौके पर संयुक्त रूप से पहुंचे। मौके पर पहुंचकर लाल रंग महिंद्रा ट्रैक्टर एमपी 28 एड 7656 के द्वारा मोरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा था दूसरी कार्यवाही एमपी 28 15 17 जो के फाड़ी का परिवहन करते हुए पनारा में पकड़ा तीसरी कार्यवाही करते हुए खादी का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली एम एच 40 599 को पुलिस थाने में खड़ा कराया चालक व मालक
के विरोध पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है तीनों ट्रैक्टर ट्राली पुलिस चौकी डूंगरिया में खड़ा कराया गया संयुक्त कार्यवाही से हड़कंप का माहौल मच गया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कबाड़ा वहान से भी तस्कर परिवहन और उत्खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
बाइट नायब तहसीलदार राजीव नेमा
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*