उमरियापान:- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत घुघरी में शासन ने नाडेप बनाने के लिए रुपये खर्च किया, परंतु पंचायत द्घारा घटिया किस्म के नाडेप बनाये गए। ऐसे नाडेप जो कि निर्माण के कुछ ही दिनों बाद टूट गए। नाडेप में कचरा उग आया है। ग्राम में निर्मित जितने भी नाडेप हैं। बो अधिकांश टूटे हुए और खराब किस्म के है। नाडेप के खराब होने के चलते गंदगी सड़क पर फैल रही है। गांव के लोग भी उन्ही टूटे फूटे नाडेप में कचरा फेंक रहे हैं। कुछ लोग तो नाडेप के पास ही कचरा डाल देते हैं। इससे कचरे का अंबार लगा हुआ है। हल्की सी भी हवा चलने पर कचरा लोगों के घरों में चला जाता है। कई बार ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों को इस अव्यवस्था से अवगत कराया परंतु उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं जाता। लापरवाही का आलम बढ़ता ही जा रहा है। लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है।ग्राम पंचायत और वार्ड नं सात में हैंडपंप के पास बने नाडेप के समीप पड़े कचरे से बदबू आने लगी है।जहा कचरा पड़ा है, वहाँ लोंगो के घर भी बने हैं। ऐसे में ग्रामीणों को संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।राहगीर भी कचरे की बदबूदार दुर्गंध से परेशान होते है। ग्रामीणों की मांग पर भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदार कचरे की सफाई करा रहे न तो अन्यंत्र स्थानों पर नाडेप का निर्माण। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी दर्ज कराई है।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी