रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नर्मदापुरम जिला मुख्यालय क्षेत्र में बड़े स्तर पर कृषि कार्य में उपयोग होने वाली ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से खनिज संपदा का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जिले में शासन की तवा एवं नर्मदा सहित सहायक नदियों पर करीब 118 रेत खदानें मौजूद है। इसके अलावा यहां पर खनिज संपदा में मिट्टी,भसुआ, लाल बजरा , मुरूम,बजरी जैसी खनिज संपदा भी मौजूद है। आसपास के क्षेत्र में बड़ी संख्या में ईट भट्ठे भी संचालित हो रहे हैं। जहां पर बड़ी संख्या में कृषि कार्य में उपयोग होने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां रसूखदार माफियाओ के संरक्षण में बिना नंबरों के ही सड़कों पर रेत,भासुआ भरकर अंधी रफ्तार से दौड़ रही है। जो दुर्घटना का भी बड़ा कारण बन रही है। उसके बावजूद पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जबकि नियम यह है कि ट्रैक्टर ट्रालियों का पंजीयन कृषि कार्य के लिए ट्रैक्टर और ट्राली दोनों का ही पंजीयन कराया जाता है परंतु उसके बावजूद अधिकांशत सड़कों पर बिना नंबर के ही ट्रैक्टर ट्रालियां दौड़ रही हैं और इन ट्रैक्टर ट्रालियों में खुलेआम रेत का परिवहन होते मुख्यालय पर ही देखा जा सकता है। जिससे शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि भी हो रही है। सूत्रों की माने तो सौ से ज्यादा ट्रैक्टर ट्रालियां रेत के अवैध कारोबार में लगी हुई है। शनिवार को इटारसी में अवैध रूप से रेत से भरी अंधी रफ्तार से दौड़ती ट्रैक्टर ट्राली ने तीन कॉलेज छात्राओं को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। वहीं पिछले दिनों ग्राम पांजराकला में भी नायब तहसीलदार द्वारा अंधी रफ्तार से दौड़ रही रेत का अवैध परिवहन करती ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने पर रेत माफियाओं ने प्रशासन की टीम पर हमला कर दिया गया था, घटना में प्रशासन का मददगार ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही ट्रैक्टर ट्रालियों के पंजीयन के संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी निशा चौहान ने बताया कि कृषि कार्य के उपयोग में होने वाली ट्रैक्टर और ट्राली दोनों का पंजीयन कराया जाता है। इसी प्रकार व्यावसायिक उपयोग खनिज संपदा सहित सामग्री ढोने का कार्य करने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों का अलग से पंजीयन होता है। परिवहन विभाग में पंजीयन होने के उपरांत ट्रैक्टर ट्राली को आवंटित नंबर वाहन स्वामी द्वारा नंबर प्लेट लिखवा कर ही सड़क पर चलाई जा सकती है। गत दिनों आरटीओ की टीम द्वारा कृषि कार्य के उपयोग में लगी हुई बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रालियों से खनिज संपदा ढोते हुए उन्हें पकड़ा गया है और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में सुरक्षार्थ रखा गया है, जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।