रॉन्ग साइड वाहन चलाना पड़ेगा भारी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात ओमकारनाथ शर्मा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा मानीमऊ क्षेत्र के नेशनल हाईवे में रॉन्ग साइड से चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की गई, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। वहीं हाईवे के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों को हटवाया गया। मानीमऊ रेलवे क्रॉसिंग के सामने पैदल चलने वाले लोगों द्वारा हाईवे को खतरनाक ढंग से क्रॉस करते देखा तो उन्हें भी समझाया गया। कि यहां सामने से सड़क को पार करना बहुत खतरनाक है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।