उमरियापान :- नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि समितियों की ग्रेडिंग करें।प्रस्फुटन समितियों को सक्रियता बढ़ाएं और डाटा बेस तैयार करें।सेक्टर में लगातार समितियों की बैठक लें। जिन समितियों की प्रोसेस खराब है वहा बदलाव करें।संस्था प्रमुख अपने कार्यों में बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें।जिम्मेदारी से काम करें। उक्त बातें जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक ड़ॉ तेजसिंह केशवाल ने नवांकुर संस्थाओं की जिला स्तरीय त्रिमासिक समीक्षा बैठक एवं सहप्रशिक्षण के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि संस्था प्रमुख क्षेत्र के विषय विशेषज्ञों की जानकारी एकत्रित करें। जिन नवांकुर संस्थाओं की रिपोर्ट गड़बड़ है उन पर कार्रवाई भी होगी। जिला समन्वयक ने विकासखंड समन्वयकों को भी निर्देशित किया कि वे लगातार नवांकुर संस्थाओं की समीक्षा करें। निष्क्रिय नवांकुर संस्थाओं का बदलाव करें। बिजौरी स्थित मानव जीवन विकास समिति प्रशिक्षण केंद्र में जिले की सभी नवांकुर संस्थाओं की त्रिमासिक समीक्षा बैठक एवं सहप्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का संचालन कटनी बीसी बालमुकुंद मिश्रा ने किया। प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर बैठक व प्रशिक्षण,विधिवत आयोजन आवश्यक तैयारी को लेकर जानकारी दी।ढीमरखेड़ा बीसी बबीता शाह ने प्रस्फुटन एवं नवांकुर संस्थाओं का डाटा बेस तैयार करने और लेखा संधारण को लेकर जानकारी दी।बड़वारा बीसी नंदिनी वाटिया ने निष्क्रिय समितियों की सक्रियता बढ़ाने को लेकर जानकारी दी। विजयराघवगढ़ बीसी आरती गुप्ता ने कौशल संवाद और बहोरीबंद बीसी अरविंद शाह ने जल संरक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जिले के सभी विकासखंडों की नवांकुर संस्था प्रमुख उपस्थित रहे।इसके साथ ही एकता परिषद के संस्थापक राजगोपाल पीवी और प्रशिक्षण केंद्र के सचिव निर्भय सिंह ने भी नवांकुर संस्थाओं के सदस्यों को समाज और देश हित मे काम करने की प्रेरणा दी। लेखपाल रवि श्रीवास्तव और आनंदम विभाग प्रमुख अनिल काम्बले ने विभागीय जानकारी देते हुए सुशासन दिवस की शपथ दिलाई।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी