कटनी।कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय कटनी में रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना करने एवं जिला रेसीडेंसी कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज जबलपुर से एक स्नातकोत्तर विद्यार्थी को यहां पदस्थ करने का आग्रह किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं को लिखे पत्र में अवगत कराया है कि जिला चिकित्सालय में रेडियोलॉजिस्ट का पद 6 जुलाई 2023 से यहां पदस्थ रहे रेडियोलॉजिस्ट की पदोन्नति के बाद से रिक्त हैं। जिससे जनता को सोनोग्राफी हेतु कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कलेक्टर ने उल्लेखित किया है कि जिले में 3 निजी रेडियोलॉजिस्ट द्वारा गर्भवती माताओं की सोनोग्राफी कराई जा रही है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में पदस्थ 3 स्त्रीरोग विशेषज्ञों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में सोनोग्राफी का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा भी करीब एक माह से शाम के समय सोनोग्राफी की जा रही है।
स्थानीय स्तर पर की गई इन तमाम व्यवस्थाओं के बाद भी बाह्य रोगी कक्ष में आ रहे बड़ी संख्या में मरीजों की सोनोग्राफी में काफी समस्या आ रही है। इसलिए जिला चिकित्सालय कटनी में रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना करने का आग्रह पत्र कलेक्टर ने स्वास्थ्य आयुक्त को भेजा है।