पुरैनी के 6 हेक्टेयर रकवा में बनेगा अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त अंतर्राज्यीय बसस्टैंड
कलेक्टर ने अंतर्राज्यीय बसस्टैंड निर्माण हेतु भूमि नगर निगम को देने प्रमुख सचिव परिवहन को लिखा पत्र
*बसस्टैंड निर्माण और विकास में आ रही बाधा को दूर करने प्रयास शुरू, कलेक्टर ने प्रमुख सचिव से किया आग्रह*
कटनी। जिला मुख्यालय कटनी में व्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण और विकास के लिए मार्ग प्रशस्त करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीर और सार्थक प्रयास शुरू किया है। उन्होंने कटनी में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड हेतु कटनी तहसील के ग्राम पुरैनी स्थित भूमि खसरा नंबर 146/1 में से 6 हेक्टेयर रकवा को अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के निर्माण एवं विकास हेतु नगर निगम कटनी को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में अनापत्ति, अभिमत प्रदान करने राज्य शासन के प्रमुख सचिव परिवहन को पत्र लिखा है ।
कलेक्टर ने पत्र में लिखा है कि उल्लेखित स्वरूप की छह हेक्टेयर भूमि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण हेतु भूमि मध्य प्रदेश शासन परिवहन विभाग को आवंटित की गई है ।परंतु अभी तक बस स्टैंड का निर्माण एवं विकास कार्य नहीं कराया गया है। आयुक्त नगर निगम कटनी ने इस आवंटित भूमि के हस्तांतरण हेतु आरसीएमएस पोर्टल पर आवेदन कर अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण की कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन हेतु भूमि हस्तांतरित किए जाने हेतु मध्य प्रदेश नजूल निवर्तन नियम 2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है।
मध्य प्रदेश नजूल निवर्तन निर्देश और नियम के तहत बस स्टैंड आदि प्रयोजन हेतु नजूल भूमि नगर निगम को नियमानुसार निगम प्रदान करने का प्रावधान है ।साथ ही किसी विभाग को हस्तांतरित भूमि अंशतः या पूर्णत: राजस्व विभाग को वापस करने का निर्णय लिए जाने का प्रावधान है।
इन स्थितियों के मद्देनजर भूमि परिवहन विभाग से वापस प्राप्त कर नगर निगम को हस्तांतरित किए जाने में प्रमुख सचिव परिवहन कीअनापत्ति और अभिमत की आवश्यकता है ।इस मामले में अतिरिक्त क्षेत्र परिवहन अधिकारी कटनी ने भी अभिमत प्रदान करने का अनुरोध किया है।