कटनी (22 दिसम्बर) – भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। रविवार 24 दिसंबर एवं शनिवार 23 दिसंबर को शासकीय अवकाश होने से 22 दिसंबर शुक्रवार को सुशासन दिवस के रूप मे जिले मे मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों-कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ ली। संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुशासन दिवस की शपथ दिलाई।
सुशासन दिवस पर शासकीय सेवकों ने शपथ ली कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहूँगा और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा। साथ ही प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा ।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बालेन्द्र शुक्ला सहित कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी में जिला नाजिर सुनील मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह शैलू , आयुष तिवारी, संतोष खरे, भूपेन्द्र सिंह सहित अधीक्षक मौजूद रहे। जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय एवं तहसील कार्यालय, कार्यालय अधीक्षण अभियंता (संचा एवं संधा)वृत कटनी, कार्यालय उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग, क्षेत्रीय कार्यालय मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कार्यालय कृषि उपज मंडी, जनपद पंचायत रीठी, नगरपालिक निगम कटनी, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में भी सुशासन की शपथ ली गई।