कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 19 दिसम्बर को को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना को अपनी समस्यायें बताई और लोगों ने आवेदन दिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। जनसुनवाई में 80 आवेदन प्राप्त हुये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया।
दुर्घटना में मृत्यु पर परिवार को मिली 5 हजार रुपये की सहायता राशि
जनसुनवाई में नरसिंहपुर तहसील के ग्राम रामपिपरिया की रेखा बाई लोधी ने आवेदन देकर कलेक्टर को बताया कि उनके पति राजू सिंह लोधी की मृत्यु पानी की मोटर की शिफ्त बदलते समय बिजली का करेंट लग जाने पर उनकी मृत्यु हो गई है। उन्होंने अंत्येष्टि अनुदान सहायता राशि के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने आवेदन पर कार्रवाई करते हुए तत्काल रेखा बाई लोधी को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।