कटनी – शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के खरे के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डॉक्टर आर पी सिंह जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना के नेतृत्व में एचआईवी एड्स के बचाव व रोकथाम हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 6 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एचआईवी एड्स संक्रमण की रोकथाम और किन-किन चीजों से फैलता है तथा इससे कैसे बचा जा सकता है। उसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया तथा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जागरूक किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार खरे ने जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी एक वायरस हैं जो धीरे-धीरे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है।
श्री हेमन्त कुमार श्रीवास्तव एड्स काउंसलर जिला चिकित्सालय कटनी ने कहा कि हर साल विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य, नए और प्रभावी नीतियों और कार्यक्रमों को बनाने, स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही एचआईवी, एड्स के प्रति स्वास्थ्य क्षेत्रों की क्षमता को बढ़ाने के लिए के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। राघवेंद्र शर्मा टेक्निकल ऑफिसर एड्स (इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम या एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम) एचआईवी (ह्यूमन इम्यूनो वायरस) की वजह से होता है, जो मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। इस रोग को पहली बार 1981 में मान्यता मिली। ये एड्स के नाम से पहली बार 27 जुलाई 1982 को जाना गया। तथा रक्तदान के महत्व को भी विद्यार्थियों को जानकारी दी। रेड रिबन क्लब के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक मंडल के रूप मे डॉ वीरेंद्र कुमार द्विवेदी,श्रीमती ज्योत्सना आठ्या, डॉ अजय कुमार ठाकुर एवं श्री धीरज कुमार रहे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पारुल त्रिपाठी द्वितीय स्थान प्रतिक्षा कोरी, तृतीय स्थान आदर्श तिवारी एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मधु चौधरी द्वितीय स्थान आदर्श तिवारी एवं तिथि स्थान खुशी मिश्रा को प्राप्त हुए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतीक्षा कोरी बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पारुल त्रिपाठी एम ए प्रथम सेमेस्टर तृतीय स्थान मधु चौधरी बीए प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के खरे श्री हेमंत श्रीवास्तव एवं श्री राघवेंद्र शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्रतिभागियों को 300 रूपये, 200 रूपये एवं 100 रूपये पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के तुषा मेहरा, संचिता तिवारी, विक्रम सिंह, रवि कुमार, देवकी चौधरी,अभिलाषा साहू, रिया देव, शिवम कुमार लोहार,प्रगति सिंह,रुची पटेल, रीतू पटेल, अदिति त्रिपाठी,श्रूति साहू,प्रियांशी कोरी, आदर्श तिवारी उपासना कुशवाहा आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
Jansampark Madhya Pradesh