कटनी ( 16 दिसंबर )- जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत कन्हवारा मे शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार से प्रारंभ होकर 26 जनवरी तक चलेगी, जिसमें संपूर्ण जिले की समस्त ग्राम पंचायत एवं समस्त नगरीय निकायों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में वीडियो वेन के द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी सरपंच कन्हवारा रतनलाल आदिवासी सहित बडी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा को वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री के वर्चुअली संबोधन के जिलेभर में लोगांें द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
विधायक संदीप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि विकसिंत भारत संकल्प यात्रा के दौरान रथ के माध्यम से जिले के सभी पंचायतों में सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन आदि योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इस वाहन का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना,उनके बीच सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूकता का प्रसार करने के साथ ही साथ ही लोगों द्वारा योजनाओं के लाभ लेने में आ रही समस्याओं का भी निराकरण का काम करेगी एवं योजनाओं से छूटे लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्र की 19 एवं शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं शामिल
विदित हो कि कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु रूट चार्ट एवं शिविर स्थल निर्धारित कर दिया गया है। और जगह–जगह पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित हैं, इनमें स्वस्थ भारत मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाओं और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की जानकारी और प्रचार–प्रसार के लिए प्रत्येक जिले में ग्राम पंचायत तक मोबाइल वैन पहुँचेगी, जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। यह वैन सभी नगरीय निकायों में भी जाएगी तथा पम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ–साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और ड्रोन प्रदर्शन भी होगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए मेरी कहानी–मेरी जुबानी जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। ड्रोन प्रदर्शन द्वारा प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।