कटनी।जिला प्रशासन ने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से उनके कार्य क्षेत्र में अब तक बंद कराए गए असफल और खुले बोरवेलों और ट्यूबवेलों की जानकारी का विवरण मांगा है।
जिले में अनुपयोगी और खुले बोरवेलों में बच्चों के गिरने की आये दिन आ रही खबरों और घटनाओं के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अवि प्रसाद के निर्देश पर बीते साल के दिसम्बर माह में दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस मामले में निरंतर अधिकारियों को ताकीद भी किया जाता रहा है। इसके बाद कई खुले बोरवेलों सहित काफी अरसे से उपयोग में नहीं लाये जा रहे कई खुले कुंओं को भी कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद बंद किया गया है।
कलेक्टर ने अभी हाल ही में संपन्न लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की बैठक में जलजीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान भी अनुपयोगी और खुले नलकूपों को बंद करने की हिदायत दिया था। साथ ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने बोरवेल खनन से जुड़ी पूरी जानकारी संधारित करने और अनुपयोगी एवं खुले बोरवेल की जानकारी एकत्रित कर उन्हें सुरक्षित रुप से बंद करने की हिदायत भी दी है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने सभी एस डी एम को पत्र लिखकर बंद करवाये गये खुले बोरवेलों की जानकारी तलब किया है।