रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि सभी शालाओं में पाठ्यक्रम समय पर पूरा करें। शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शिक्षकों के कार्य को प्रदर्शित करता है। परीक्षा परिणाम के आधार पर ही संबंधितों का गोपनीय प्रतिवेदन लिखा जाएगा। उन्हांेने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शालाओं की सघन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए शालावार, छात्रवार रणनीति बनाएं। इस संबंध में सभी प्राचार्य अपने शिक्षकों की बैठक आयोजित कर योजना तैयार करें। प्रत्येक विद्यार्थियों की विषयवार कठिनाईयों का चिन्हांकन करें तथा अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से उनके निराकरण की कार्यवाही करें। प्रत्येक शाला से कम से कम एक बच्चे को मेरिट लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास करें। पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्र हल कराकर बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करें। विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय पर विशेष ध्यान दें। तिमाही तथा छःमाही के परीक्षा परिणामों का विश्लेषण करें तथा कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोई भी अधिकारी शिक्षकों का संलग्नीकरण न करें। यदि किसी शाला में शिक्षक संलग्न करने की आवश्यकता है तो कारण सहित प्रस्ताव भेजकर सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि अतिथि शिक्षकों के कार्य का भी आंकलन करें तथा बेहतर प्रदर्शन करने पर ही आगामी वर्षों में उन्हें अवसर प्रदान करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में सहायक कलेक्टर अर्थ जैन, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग लालशाह जगेत, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े, समस्त बीईओ, बीआरसी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
CM Madhya Pradesh