कटनी (15 दिसंबर) – जल जीवन मिशन की योजनाओं के तहत जिले में कराये गए बोर कोई भी खुला न रहे। खुले बोर से किसी भी प्रकार की दुर्घटना न हो सके इस हेतु विभागीय अधिकारी स्थल निरीक्षण कर बंद बोर के फोटोग्राफ्स तीन दिवस के अंदर समक्ष में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। उक्त निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शुक्रवार को आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान पी.एच.ई के कार्यपालन यंत्री के.एस.डामोर एवं उस्थित विभिागीय अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत कार्यपालन यंत्री के. एस. डामोर सहायक यंत्री एवं समस्त अधिकारी सम्बंधित ठेकेदार उपस्थित रहे ।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश उपस्थित ठेकेदारों एवं विभागीय आधी कार्यों को दिए गए।
कार्यपालन यंत्री द्वारा बैठक में पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि 204 पूर्ण हो चुकी है जिसके 87 योजनाएं ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जा चुकी है 42 योजनाओं का कार्य अप्रारंभ है एवं 405 योजनाओं का कार्य प्रगतिरत है । मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के बाद जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत समस्त ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओ द्वारा पूर्ण योजनाओं, हस्तांतरित योजनाओं की जानकारी सभी सहायक यंत्रियों से विकासखंडवार प्राप्त की गई ।
बैठक में उपस्थित ठेकेदारों से उनके कार्यों में आने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी चाही गई साथ ही निर्देश दिए गए कि जल जीवन मिशन, शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका किर्यान्वयन गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चत करें ।
आगामी बैठकों में पूर्ण एवं सटीक जानकारी सहित उपस्थित रहने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए । ऐंसी योजनाएं जिनमें भूमि वनविभाग के अधीनस्थ है एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों में उपयोग में लिया जाना है उनको चिन्निहित कर एवं विद्युत् कनेक्शन हेतु शेष स्कूल एवं आंगनवाड़ी की जानकारी पत्र के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को सूचित करते हुए कार्यों को प्रगति देने हेतु निर्देशित किया गया है ।