एसडीएम ढीमरखेड़ा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, जनपद सीईओ श्री कोरी सहित अन्य विभाग प्रमुख रहे मौजूद*
कटनी (13 दिसंबर)- विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 15 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर समस्त जनपद पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। मंगलवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभागार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विंकी सिंघमारे उइके की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी सहित अन्य विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों के हर गांव में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जनप्रतिनिधियों को सूचित करते हुए, मुनादी एवं दीवार लेखन कार्य किए जाने के निर्देश दिए। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। इस हेतु रूट चार्ट और स्टॉल लगाने हेतु त्वरित कार्रवाई करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर खंड स्तरीय समिति का गठन, नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों का नामांकन और कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर कंट्रोल रूम प्रभारी और सहायक प्रभारी की ड्यूटी लगा दी गई है जो सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन नियत समय सीमा में करेंगे। इस दौरान बैठक में एपीओ मनरेगा और नोडल अधिकारी अजीत सिंह, बीसी पीएम आवास तथा सहायक नोडल अधिकारी दीपक राहंगडाले और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।