जनसंख्या नियंत्रण हेतु शासन द्वारा नसबंदी कराने केन्द्रो मे शिविर लगाकर आपरेशन कराये जा रहे है। सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को रीठी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे भी शिविर का आयोजन कर एलटीटी आपरेशन किया जा रहा है। जिसमें 100 से अधिक महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया । जो अभी बाकी की जांच प्रक्रिया चालू है ।
रीठी मे आयोजित हो रहा परिवार नियोजन शिविर मे भारी अव्यवस्थाओ के बीच हितग्राहीयो को आपरेशन कराना पड़ रहा है। बताया गया कि रीठी अस्पताल मे आपरेशन कराने के लिए आने वाली महिलाओ को पंजीयन कराने से लेकर महिलाओं की भरी भीड़ लगने के कारण परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बुधवार को तो हद ही हो गई, जब सुबह से भूख-प्यासी बैठी महिलाओ बैठने के लिए दरी तक नसीब नहीं हुई ।
फिरहाल नसबंदी कराने आई हितग्राही महिलाए डॉक्टर का इंतजार कर रही।
हरिशंकर बेन