रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। यूपीए की पूर्व चेयरपर्सन,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन को मुस्कान संस्था के बच्चों के बीच पहुंचकर बनाया । इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी स्थानीय वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को खूब आशीष और प्यार दिया। साथ ही कांग्रेस जनों ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ मिलकर श्रीमती सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उनका मुंह मीठा कराकर बच्चों को उनके मनपसंद चीजें वितरण की और इस तरह हर्षोल्लास के साथ इटारसी नगर में मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा सभी कांग्रेस जनों के साथ
मिलकर जन्मदिन मनाया गया। वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में सोनिया जी के जीवन पर प्रकाश भी डाला और कहा कि जहां लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने और आगे बढ़ने और पद पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं वहीं श्रीमती सोनिया गांधी एक ऐसी नेत्री है जिन्होंने प्रधानमंत्री जैसे पद के लिए भी कभी लालसा नहीं की और देश के प्रधानमंत्री के रूप में सिख समाज के डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को प्रधानमंत्री का पद और साथ ही उस समय चारों प्रमुख धर्मो के अलग-अलग गौरव पुरुषों को मुख्य पदों पर आसीन भी किया। सभी ने श्रीमती सोनिया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की और गजानन तिवारी सहित सेवादल यंग ब्रिगेड के साथियों का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने इस मौके पर बच्चों के बीच सोनिया गांधी के जन्मदिन को मना कर बहुत पुनीत कार्य किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत पांडे गुड्डन के साथ नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल,प्रवक्ता राजकुमार उपाध्याय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबू चौधरी,मोहन झलिया, अजय मिश्रा, परमजीत सिंह लाली, नेहा चावरे, सीमा भदोरिया, प्रीति यादव, निखत गोलंदाज, सुरेंद्र पाल, अंटू भाटिया, लखन बेस,हरीश मालवी मुकेश गांधी, शेख रमजान, शेख रफीक, दिलीप गोस्वामी,लच्छू राजवंशी, शंकरलाल परदेसी,संतोष गुरयानी, अनिल सोनकिया, अवध पांडे, सनी बेंजामिन, अनूप गाचले, जीतू उपरीत, चंदु दुबे, राकेश चंदेले, संजय धर, अतुल तिवारी, इमरान राजा खान,चंद्रकांत बहारे, मुकेश यादव, पप्पू आठनेर, भारत राजपूत, सुशील बस्तरवार,गोल्डी साहू, गोल्डी बेस,शोमे दुबे, सोनू बकोरिया, सेठी भाई, भारत राजपूत, शेख हनीफ लकी भाई, रामशंकर सोनकर,राहुल दुबे, भोला किलोसिया,सौरभ इमरान गोलंदाज शेरू गौर आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।