कटनी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री बजरंग कटायेघाट मेला का आयोजन 12 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा।
आज 9 दिसम्बर को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी मघई मंदिर में हनुमानजी का विधि विधान से पूजन अर्चन कर शोभायात्रा में शिरकत की।
ध्वज वाहक भव्य शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे थे। भजन संकीर्तन के साथ शोभायात्रा में नगर निगम पार्षदों के अलावा गणमान्यजनों की मौजूदगी रही। शोभायात्रा मघई मंदिर से प्रारंभ होकर कमानिया गेट सुभाष चौक झंडा बाजार शेर चौक आजाद चौक होते हुये मिशन चौक से कटाये घाट मेला पहुंची।
इस मौके पर महापौर श्रीमति सूरी ने कहा कि कटाये घाट मेला की लोक संस्कृति को कायम रखने मेला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम के अलावा मनोरंजन के लिये मेला को इस वर्ष विराट स्वरूप दिया जायेगा। श्री बजरंग कटायेघाट मेले में गरिमा पूर्ण विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूंद गतिविधियॉ, प्रदर्शनी, कवि सम्मेलन, चित्रकला प्रतियोगिता, आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने नगर की आमजनता से अपील की है कि मेला में परिवार सहित पहुंचकर मनोरंजन एवं विविध कार्यक्रम का आनंद उठाये। शोभायात्रा में पार्षद शशिकांत तिवारी एमआईसी सदस्य डाॅ. रमेश सोनी
सुभाष शिब्बू साहू अवकाश जायसवाल पार्षद सरला मिश्रा प्रभा गुप्ता ओमप्रकाश बल्ली सोनी उमेन्द्र अहिरवार आयुक्त/ मेला प्रभारी पवन कुमार अहिरवार सहायक राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहायक यंत्री सुनील सिंह अश्विनी पाण्डेय संजय मिश्रा शैलेन्द्र प्यासी फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद प्यासी कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल गणेश बिचपुरिया संजय चैदहा मुरली देववंशी तेजभान सिंह सुखदेव दुबे आदित्य मिश्रा भजन गायक संजय नाकरा एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी महेन्द्र शर्मा एवं अन्य नागरिकों की उपस्थिति रही।