रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में सशस्त्र सेवा झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न गतिविधियां संपन्न की गईं । प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारी तीनों सेनाओं को समर्पित है। देश के लिए अपनी जान देने वाले फौजियों ,और सीमा सुरक्षा में लगे हुए फौजी जवानों की आर्थिक सहायता के लिए एनसीसी के युवाओं ने महाविद्यालय में तिरंगे के स्टीकरों को बेचकर देश प्रेम के जज्बे के साथ सेना की आर्थिक सहायता के लिए छोटी छोटी मदद एकत्र की है । यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। प्रभारी श्रीमती यास्मीन खान ने बताया कि नेवल ,आर्मी और विंग कैडेट्स ने पोस्टर निर्माण और रैली का आयोजन भी किया। इस आयोजन का उद्देश्य सेना और उनके परिवारों की आर्थिक सहायता करना है। डॉ अमिता जोशी ने भी विद्यार्थियों से युद्ध त्रासदी और सेना के शौर्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी । डॉ संजय चौधरी,प्रो राजदीप भदौरिया,प्रो शिवकांत मौर्य,अजय ठाकुर, निलेश, विक्रम, विजय, बृजेश धुर्वे, दुर्गेश, गौरव ,सचिन, ईश्वर, प्रियांबिका ,नंदिनी सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।