विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा।* भगवान जगदीश स्वामी के नवीन विग्रह को लेने के लिए उनके भक्त गाजे बाजे के साथ पुरी उड़ीसा के लिए शुक्रवार को 1200 किलोमीटर की यात्रा पर आस्था और विश्वास का संकल्प लेकर निकल पड़े। करीब 50 दिन की पदयात्रा के बाद भगवान जगदीश स्वामी,बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नगर में उनका मंगल प्रवेश होगा। पद यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का शहर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाएं पहनाते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभी संतों महंतों,और पद यात्रियों का विधायक हरिसिंह रघुवंशी ने हार फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
मालूम हो कि बेतवा घाट स्थित साकेतवासी सिद्ध संत बाबा जगन्नाथ महाराज की तपोभूमि नौलखी आश्रम पर अगले वर्ष 10 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 में करीब 90 साल बाद विराट धार्मिक महोत्सव संपन्न होने वाला है,जिसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। नौलखी आश्रम पर बन रहे नवनिर्मित मंदिर में रामलला सहित भगवान जगदीश स्वामी के नवीन विग्रह विराजमान होंगे। भगवान जगदीश स्वामी के इन विग्रह को उड़ीसा से लाने के लिए नगर के श्रद्धालुओं का एक जत्था ट्रेन के माध्यम से जगन्नाथ पुरी उड़ीसा के लिए रवाना हुआ वहां से भगवान जगन्नाथ को रथ के माध्यम से पैदल लेकर गंजबासौदा आएगा है। पदयात्री करीब 1200 किलोमीटर की पदयात्रा 50 दिन में पूरी करेंगे। शुक्रवार को पद यात्रियों का यह जत्था स्टेशन रोड स्थित नौलखी मंदिर पर विशेष पूजन अर्चन कर उड़ीसा के लिए रवाना हुआ। यात्रा पर रवाना होने से पहले नौलखी मंदिर में पंडित केशव शास्त्री ने नौलखी खालसा के महंत श्री राम मनोहर दास जी महाराज से भगवान गणेश की पूजन संपन्न कराई। पदयात्रा में खालसा के श्री महंत राम मनोहर दास जी के अलावा संतों,नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ श्रद्धालु साथ जा रहे हैं। नगर में जगह-जगह रास्ते में पद यात्रियों का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।