नरसिंहपुर, 07 दिसम्बर 2023. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 दिसम्बर को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के परिसर में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय नरसिंहपुर के तत्वावधान में झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल भार्गव (से.नि.), कल्याण संयोजक श्री आरएस टेकाम और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को झंडा लगाकर उनसे दान राशि एकत्रित की। इस दान राशि से शहीद सैनिकों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि देश की रक्षा एवं सुरक्षा के दौरान शहीद सैनिकों को स्मरण करने व उनके आश्रितों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए 7 दिसम्बर को पूरे भारत में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।