कटनी (7 दिसंबर)- पशुपालन एवं डेयरी विभाग के माध्यम से पशु चिकित्सा सेवा विभाग द्वारा माह नवंबर, दिसंबर 2022 एवं जनवरी 2023 तक हेतु उपलब्ध कराई गई राशि से जिले की सभी जनपद पंचायतों के तेइस स्वसहायता समूहों के लिए गौशाला में उपलब्ध गोवंश के चारे भूसे और पशु आहार हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने राशि स्वीकृत की है।
*प्रति गोवंश पर बीस रुपए, कुल 38 लाख 64 हजार 80 रुपए*
जिला सीईओ श्री गेमावत ने गौशालाओ में उपलब्ध प्रति गौवंश 20 रुपए प्रति दिवस की दर से राशि खर्च की जाएगी। जिसमें से 15 रुपए प्रति दिवस प्रति गोवंश के चारे भूसे के लिए एवं 5 रुपए प्रति गोवंश पशु आहार क्रय करने हेतु अड़तीस लाख चौंसठ हजार अस्सी रुपए राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
*इन स्वसहायता समूहों और ग्राम पंचायतों को जारी हुई राशि*
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जिला परियोजना प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की अनुशंसा और उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पटवारा के लक्ष्मी, इमलिया के शक्ति, गैंतरा के जय हनुमान, ग्राम पंचायत छहरी,रीठी की ग्राम पंचायत धनिया (ममार ) के महिमा, घुघरा के बच्चन नायक, जमुनिया के पूर्णिमा, बड़गांव के जीवन ज्योति समूह, जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत पठरा के पवन, लखाखेरा के लक्ष्मी, बच्छरवारा के रविदास,पथडारी पिपरिया के दुर्गा महिला, रामपाटन के जय लक्ष्मी, पटी कला सलैया के गोवर्धन परिवार के लक्ष्मी , ग्राम पंचायत बरतरा, जमुनिया (सुपेली) के महादेव और जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत भूला, उमरिया पान के शारदा पाली के कृष्णा, ग्राम पंचायत पथरहटा और जिजनोडी के बैंक खातों में राशि अंतरित की गई है।