आलोट उज्जैन संभाग की 28 सीटों में से सबसे ज्यादा अंतर से आलोट विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रोफेसर चिंतामणि मालवीय ने 68884 मतों से विजय प्राप्त की उनकी इस बढी जीत से कार्यकर्ताओं नेताओं में खासा उत्साह है
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 223 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चिंतामणि मालवीय ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू से 68884 वोटों से जीत दर्ज की है वहीं यहां कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे।
पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को क्षेत्र के मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिला है उन्हें 106762 वोट प्राप्त हूए है वहीं निकटवर्ती प्रतिद्वंदी प्रेमचंद गुड्डू को 37878 वोट प्राप्त हूए है वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चांवला 33565 वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे हैं। प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने एवं चिंतामणि मालवीय की जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर है पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़े गयें एवं मिठाईयां बांटी रतलाम जिले की पांच विधानसभा सीटों में आलोट के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर चिंतामणि मालवीय सर्वाधिक वोटो से विजय हुए, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है साथ ही आलोट नगर में प्रचंड बहुमत से विजय श्री प्राप्त करने वाले डॉक्टर चिंतामणि मालवीय का विजय जुलूस सोमवार को निकाला जाएगा।