कटनी।कृषि उपज मंडी पहरूआ के परिसर में बने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम कड़ी त्रि-स्तरीय सुरक्षा निगरानी के दायरे में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बुधवार को स्ट्रांग रूम पहुंच कर सुरक्षा प्रबंधों सहित मतगणना संबंधी अन्य जरूरी इंतजामो का जायजा लिया।
मतगणना कृषि उपज मंडी में तीन दिसंबर को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों से मतगणना की शुरूआत होगी। इसके बाद ईव्हीएम मशीनों से गणना होगी।
स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे सक्रिय हैं और उम्मीदवार और उनके अभिकर्ता स्वयं इसे एल ई डी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं।
स्ट्रांग रूम के चारों ओर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं ,ताकि कृषि उपज मंडी परिसर में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके। यहां सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज सहित अन्य सुरक्षा बलों की त्रि-स्तरीय सुरक्षा इंतजाम है। अलग -अलग समय पर विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः मुड़वारा, बड़वारा,विजयराघवगढ, और बहोरीबंद के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी यहां पहुंच कर मौक़ा मुआयना करते रहते हैं।