श्री 1008 श्रीमज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव महायज्ञ एवं विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव के तृतीय दिवस पर प्रातः प.पू.निर्यापक मुनि समता सागर जी महाराज एवं मुनिसंघ के सानिध्य में बाल ब्रम्हचारी विनय भैया जी बंडा वाले के मार्गनिर्देशन मेें प्रातः पूजन अभिषेक के पश्चात् भगवान का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम एवं भक्तिपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर
जन्मकल्याणक शोभायात्रा धर्मप्रभावना हेतु आचार्य ज्ञानसागर सभागार से प्रारंभ हुई शोभायात्रा में दो अश्व पर सवार ध्वजारोही डी.जे. पर नृत्य करते इन्द्र-इन्द्राणी 9 बग्गियों पर सवारा महापात्र धमाल पर नृत्य करते धर्मानुरागी बन्धु रास्ते में कुवेर रत्न बरसातें हुये चल रहे थे शोभायात्रा संतनगर से प्रारंभ होकर गर्ग चौराहा, घंटाघर, झंडा बाजार, कपड़ा बाजार, सिल्वर टॉकीज ज्वाला चक्की हीरागंज से होते हुये सभागार स्थल पर पहुंची जहां श्रद्धालुओं द्वारा श्रीजी का 108 कलशों से अभिषेक किया गया। यात्रा को सफल बनाने में बंगला महिला मण्डल भारतीय जैन मिलन महिला मण्डल, रॉयल ग्रुप महिला मण्डल, रूंगटा कॉलोनी मंदिर एवं कांच मंदिर महिला मण्डल, हाउसिंग बोर्ड जैन महिला मण्डल के साथ जैन नवयुवक मण्डल का विशेष सहयोग रहा।