कटनी 28 नवंबर। विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना हेतु यहां कृषि उपज मंडी में बनाए गए मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने निरीक्षण किया।
मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग , डीईओ पृथ्वी पाल सिंह और नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषि उपज मंडी में स्थित मतगणना स्थल में विधानसभा क्षेत्रवार बनाएं गए मतगणना काउंटर में जाकर वहां की व्यवस्थाओं मसलन वेरीकेटिंग, बैठक व्यवस्था, विद्युत, पानी, और प्रसाधन आदि का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतगणना स्थल के निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल पर की गई विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान मौसम को दृष्टिगत रखते हुए स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम मशीनों को लाने हेतु वाटर प्रूफ पंडाल की व्यवस्था कराने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिए। मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले प्रेक्षक कक्ष, रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए।
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले मीडिया कक्ष का कार्य शीघ्र पूर्ण कर वहाँ इंटरनेट, दूरभाष, पानी आदि की व्यवस्था को शीघ्र करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कृषि उपज मंडी कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं हेतु बनाये गए पंडाल में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली गई। यहां मौजूद लोगों ने कैमरे के माध्यम से स्ट्रांग रूम के वीडियो निरंतर एल ई डी टीवी स्क्रीन पर दि तयखाई देने की बात बताई।