कटनी। किसानों को खेती -किसानी से जुड़े कार्यों के लिए सुगम विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देश के बाद बिजली विभाग द्वारा चालू नवम्बर माह में अब तक 147 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कृषि कार्य के मद्देनजर बिगड़े ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता से बदलने के ,समीक्षा बैठक में निर्देशित किया था कि खरीफ फसलों की कटाई के तत्काल बाद अमूमन किसान रबी फसल के लिए खेतों में बुवाई- जुताई और पलेवा देने पानी देकर खेत तैयार करने के कार्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने बिगड़े ट्रांसफार्मरों को बदलने का कार्य अभियान स्वरूप में प्राथमिकता से करने निर्देशित किया था।
कलेक्टर ने बिजली अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दिया था कि सिंचाई कार्य में बिगड़े ट्रांसफार्मर बाधक नहीं बनें। इसलिए इनके बिगड़ने की सूचना पर पात्रता मापदंड को पूरा करने वाले ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलें।
कलेक्टर द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने के कार्य की नियमित समीक्षा की वजह से नवंबर माह में ही 147 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। इससे किसानों को बड़ी राहत मिल रही है।
बिजली विभाग द्वारा बताया गया है कि चालू माह में अब तक 25केव्हीए के 100 ट्रांसफार्मर,63 के व्ही ए के 17 ट्रांसफार्मर और 100 के व्ही ए के 29 ट्रांसफार्मर सहित 200 के व्ही ए का एक ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है। बिगड़े ट्रांसफार्मरों के बदलने का यह सिलसिला अभी अनवरत जारी है।
पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट 9179760024