उमरियापान में क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।यहाँ प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। गांव की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जहां जाम की समस्या से लोग परेशान नहीं हैं। झंडा चौक से ढीमरखेड़ा, सिहोरा और कटनी की तरफ वाली सड़क किनारे दो पहिया व चार पहिया वाहनों को खड़ा करना जाम का प्रमुख कारण है।इसके अलावा सड़क के दोनों तरफ बने फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। जिससे पैदल चलने वाले लोग भी परेशान होते है। इस समस्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा उमरियापान में न तो पार्किंग की व्यवस्था है और न ही ट्रैफिक की। पुलिस बल को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। मुख्य सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें खड़ी हो जाती है। लोग जाम में परेशान रहते है।
मुख्य बाजार झंडा चौक,बस स्टैंड,सिहोरा रोड,कटनी रोड़ के अलावा अन्य जगहों पर रुक-रुक कर जाम से लोग पूरे दिन जूझते रहे। मिनटों का सफर घंटों में तय करने को स्थानीय लोग मजबूर हो रहे हैं।जाम से बचने के लिए लोग दूसरा रास्ता ढ़ंढते है।फुटपाथ पर अतिक्रमण व बड़े वाहनों के चलते भी जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। लंबा जाम देखकर लोग अपना रास्ता बदल लेते है। बाइक सवार लोगों को अन्य गलियों का सहारा लेना पड़ता है।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी