कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद द्वारा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र बड़वारा, विजयराघवगढ़ मुड़वारा और बहोरीबंद हेतु विधानसभा चुनाव कराने में संलग्न 5 हजार 385 कर्मियों के लिए मानदेय की राशि 56 लाख 40 हजार 850 रूपये स्वीकृत की जा चुकी है।
चुनाव कर्मियों का मानेदय का भुगतान समय पर नहीं करने पर कलेक्टर अवि प्रसाद की अनुसंशा पर संभागायुक्त जबलपुर नें जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा भेजे प्रस्ताव पर आयुक्त कोष एवं लेखा नें सहायक कोष अधिकारी अभय कुजूर को जिला कोषालय का प्रभार सौपा है। प्रभार प्राप्त करते ही सभी चुनाव कर्मियों के खाते में मानदेय की राशि अंतरित कर दी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले की चारों विधानसभा हेतु नियुक्त मतदान कर्मियों अंतर्गत 1224 पीओ को 1400 रूपये के मान से, 1234 पी-1 अधिकारियों को 1000 रूपये के मान से, 1242 पी-2 अधिकारियों को 1000 रूपये के मान से तथा 1233 पी-3 अधिकारियों को 750 रूपये के मान से उनके बैंक खाता विवरण के आधार पर मानदेय का भुगातान किया जाना है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्य में संलग्न 303 माईक्रों आर्ब्जवर को 1000 रूपये के मान से एवं 149 जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को 1500 रूपये के मान से मानदेय का भुगतान उनके बैंक खातों में शीध्र ही कर दिया जायेगा।