रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले की बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने गुरूवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा एवं हुनेन्द्र घोरमारे, ईईपीआईयू जीपी पटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष में गणना अधिकारी तथा अभिकर्ताओं के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था करें। सभी कक्षों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मीडिया सेंटर में टेलीविजन लगाएं। उन्होंने ईव्हीएम लाने ले जाने के मार्ग के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक परिसर के गेट, गणना कक्ष, ईव्हीएम, पार्किंग सहित अन्य स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
प्रत्याशी एवं अभिकर्ताओं को पॉलीटेक्निक भवन के मुख्य द्वार से मिलेगा प्रवेश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रवेश पत्रधारकों को ही पॉलीटेक्निक परिसर में प्रवेश दिया जाए। प्रवेश द्वार के अलावा बेरीकेटिंग तथा पॉलीटेक्निक भवन के गेट में भी जांच उपरांत पात्रतानुसार प्रवेश दें। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए 2 गेट बनाए जा रहे हैं। पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन के मुख्य द्वार से प्रत्याशी, अभिकर्ता तथा मीडियाकर्मियों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि पॉलीटेक्निक भवन के पीछे सामग्री वितरण स्थल पर बने गेट से शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा।
पॉलीटेक्निक भवन के पीछे रहेगी पार्किंग
मतगणना स्थल पर शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के भवन के पीछे की ओर मैदान पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग स्थल तक जाने के लिए बीआरसी भवन के निकट बने गेट क्रं. 2 से वाहन सहित प्रवेश प्रदाय किया जाएगा। अभ्यर्थी, अभिकर्ता तथा गणना अधिकारियों के लिए पृथक-पृथक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। मतगणना दिवस पर मोंटफोर्ट विद्यालय सहित अन्य स्थलों पर भी पार्किंग रहेगी।
हर राउंड के बाद होगी उद्घोषणा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि अभ्यर्थी, अभिकर्ता एवं गणना अधिकारियों की सुविधा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में संकेतक लगाएं। मतगणना कक्ष में भी आवश्यक सूचनाएं अंकित की जाए। साथ ही राउंडवार परिणाम अंकित करने के लिए समुचित बोर्ड की व्यवस्था करें। मतगणना के प्रत्येक राउंड के बाद अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की घोषणा की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India