कलेक्टर श्री प्रसाद ने देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर शासकीय कर्मियों के साथ की दीपावली की खुशियां साझा, खिलाई मिठाई*
दीवाली की देर शाम कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्टर को देख चौंके कर्मचारी
*जिले के इतिहास में पहली बार किसी कलेक्टर ने कर्मचारियों के बीच पहुंच कर बांटी दीवाली की खुशियां*
कर्मचारियों को अपने हाथ से खिलाई मिठाई
कटनी । प्रकाश के पर्व दीपावली के पावन अवसर पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने रविवार की देर शाम अचानक कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को चौंका दिया। अकस्मात् कलेक्टर को अपने बीच पाकर असहज दिख रहे कर्मचारी तब सहज और सामान्य हुए जब उनके बीच कलेक्टर श्री प्रसाद मिठाइयां लेकर पहुंचे और कर्मचारियों से कहा -आप सबको दीपावली के त्यौहार की ढ़ेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।
कटनी जिले के इतिहास में यह पहली बार हुआ है,जब किसी कलेक्टर ने बिना किसी सूचना के अकस्मात् कर्मचारियों के बीच पहुंच कर चौंकाते कर्मचारियों के बीच मिठाई लेकर पहुंचे और दीवाली की खुशियां साझा की। श्री प्रसाद ने कर्मचारियों को अपने हाथ से मिठाई खिलाई। कलेक्टर की सहजता, सौम्यता और विनम्रता से अभिभूत
कर्मचारियों ने संकोच और हिचक छोड़ कर कलेक्टर को दीपावली की बधाई दी और उन्हें भी मिठाई खिलाई।
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा यहां अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद जिला कंट्रोल रूम एवं मीडिया मानीटरिंग एवं सर्टिफिकेशन सेंटर के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ दीपोत्सव की खुशियां मिठाई खिलाकर साझा की। इसके पहले कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां दीया जलाया, पूजा-अर्चना किया।कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा,परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह, जिला प्रबंधक रामसुजान द्विवेदी सहित अन्य कर्मचारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा निर्वाचन कार्य में डियुटी कर रहे प्रत्येक अधिकारी -कर्मचारी की अहम भूमिका रहती है। जहां पूरा शहर दीपावली का पर्व अपने परिवारजनों के साथ मना रहा है। वहीं दूसरी ओर कर्मठ अधिकारी -कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ निर्वाचन की ड्यूटी का दायित्व निभा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है।