कटनी – ‘‘आओ एक दीप जलायें’’ मतदान की अलख जगायें नवाचार के प्रणेता एवं सूत्रधार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश के विजय का पर्व दीपावली का त्यौहार कटनी में इस बार कुछ खास अंदाज में मनाया गया। विधानसभा निर्वाचन में शत- प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी हेतु संकल्पित कटनी जिले में लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की पूर्णाहुति देेने लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने रोशनी के त्योहार दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम जिले भर मे 11 हजार दीपों की जगमग रोशनी से लोकतंत्र की दीपावली आलोकित हुई ।
नवाचार के तहत जिले के सभी 1164 मतदान मतदान केन्द्रों सहित भारत के केन्द्र बिंदु करौदी में दीपावली की पूर्व संध्या पर 10-10 दीप प्रज्जवलित किये गए। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्र दीपों की जगमग रोशनी से जगमगाते दिखाई दिए।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में दीपदान कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु किये गए आव्हान पर मतदान केन्द्रों के क्षेत्रीय जनों द्वारा भी रोशनी पर्व पर अपनी सहभागिता निभाई गई।
*मिशन चौक मे हजारों दीप एक साथ जलाकर, दिया मतदान का संदेश*
जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों के क्रम में मतदाता जागरुकता को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं जिला पंचायत की सी.ई.ओ शिशिर गेमावत द्वारा सायं 6 बजे से मिशन चौक कटनी में मतदाता जागरुकता का संदेश देने हेतु आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलन किया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं जनसमान्य द्वारा एक साथ हजारों दीपों को जलाकर इन दीपों की जगमगाहट के बीच 17 नवंबर 2023 को सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। इस गतिविधि के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करना था। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मतदाताओं से 17 नवंबर 2022 को लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपनी सहभागिता निभाते हुये अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
इस दौरान उपायुक्त पी.के.अहिरवार , डॉ चित्रा प्रभात , वनश्री कुर्वेती, मृगेन्द्र सिंह, राजीव चौदहा, विवेक दुबे, पूजा द्विवेदी, ज्योति सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों और नगरवासियों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।
Jansampark Madhya Pradesh