आगामी विधानसभा चुनाव संबंधी लागू आदर्श आचार संहिता का
पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन तथा अति. पुलिस अधीक्षक
श्री मनोज केडिया द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी. श्री अखिलेश
गौर के निर्देशन में आज दिनांक 11/11/23 को
1. थाना बहोरीबंद व थाना बाकल की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम बरही में 24 बड़े
गुम्मा व 4 छोटे डिब्बो में कुल 4500 किलो कीमती 45,000 रूपये का महुआ
लाहन नष्ट किया गया ।
2. संयुक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर 7 आरोपियों से 40
लीटर कच्ची व 21 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत
कार्यावाही की गई।
3. ग्राम सिमरापटी में मुखबिर सूचना पर दविश देकर ताश पत्ते से रुपये पैसो की
हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर 04 आरोपियो से ताश के 52
पत्ते व नगदी 610 रुपये जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
भूमिका निरी. सुरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी बहोरीबंद, उप निरी. किशोर
दिवेदी, सउनि अजय सिंह, प्र.आर. अवेधश मिश्रा, प्र. आर. शिव सिहं, वंदना
उइके, कमलेश बैरागी, रमेश सिहं आर.कोमल शा, दीपक सिहं, दयानंद परते
, अखिलेश गर्ग, आशुतोष सिंह, आकाश साहू राजभान पटेल, सूर्यलाल
उइके, शिव प्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही ।