आज दिनाँक 10- 11-2023 शुक्रवार को शासकीय आयुष औषधालय हतनारा में भगवान धन्वंतरि जयंती एवं आठवां राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस मनाया साथ ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
धन्वंतरि जयंती पर भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना आयुष औषधालय हतनारा प्रभारी अनिल मेहता एवं दवासाज रितु शर्मा द्वारा की गई ।
तत्पश्चात आठवें राष्ट्रीय आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर में चर्म रोग,उदर रोग,स्त्री रोग,चर्म रोग,अर्श,उदर,कास,प्रतिश्याय, आदि रोगों के कुल 22 मरीजो द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं उन्हे निःशुल्क ओषधि प्रदान की गई । मरीजो को आयुर्वेद का सामान्य जीवन में महत्व बताया गया उत्तम स्वास्थ्य के लिए ऋतु अनुसार आहार विहार के बारे में जानकारी दी गई एवं ग्रामीणों को अपने घरों में औषधीय पौधे जैसे तुलसी,एलोवेरा,हाड़जोड़,पत्थर चट्टा आदि एवं अपने खेतों पर नीम,हरसिंगार,आँवला,जामुन आदि औषधीय पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर मांगीलाल धाकड़,शैलेंद्रसिंह सोलंकी,पप्पू सिंह,राजेन्द्र सिंह,हेमराज धाकड़,रामप्रसाद परिहार,बिनाबाई,आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।