रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। आगामी विधानसभा चुनाव में अवैध शराब के संग्रहण और वितरण को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी उडनदस्ता टीम और पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई की गई आज दिनांक 9/11/2023 को पिपरिया के आंबेडकर वार्ड, कुचबंदिया मोहल्ला और रायखेड़ी रोड पर की गई। इस कार्रवाई में 2950 किलो महुआ लाहन और 110 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 10 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। इसके पूर्व आज सुबह ग्राम मछेरा कलां में शिकायत के आधार पर की गई आबकारी की कार्रवाई में 60 किलो महुआ लाहन, 12 पाव देशी शराब प्लेन और 10 लीटर कच्ची शराब जब्त करके, मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 03 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। कार्रवाई में आबकारी उडनदस्ता और पुलिस थाना स्टेशन रोड पिपरिया का स्टॉफ शामिल रहा। अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी उडनदस्ता टीमद्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है