पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन जी के
द्वारा विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी कार्यावाही करने हेतु
निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
मनोज केडिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री
अखिलेश गौर जी के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में बाकल
बस स्टैण्ड में सघन वाहन चैकिंग लगाई गई । वाहन चैकिंग दौरान आज दिनांक
09.11.23 को थाना प्रभारी बाकल उनि किशोर कुमार द्विवेदी एवं स्टाफ के द्वारा
चेकिंग के दौरान वाहनो के चेक करते समय मोटर सायकल क्र MP 21 MF 5095
के चालक कमलेश पटेल पिता मैनी प्रसाद पटेल निवासी पाकर के मो.सा. की
चैकिंग दौरान मो.सा. की डिक्की मे 2.5 लाख रूपये एवं कार क्र MP 20 CM
6943 की चैकिंग दौरान डैस बोर्ड मे चालक आदेश जैन पिता प्रकाश चंद्र जैन उम्र
21 साल निवासी ग्राम खुर्सी थाना बाकल द्वारा 100,000/- रूपये रखे मिलने पर
उपरोक्त दोनो व्यक्तियो से पैसा रखने के संबंध में पूछताछ की गई । जिन्होने कोई
संतोषजनक जबाब नही दिया । उपरोक्त राशि को मौके पर 350000/- रुपये को
जप्त किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – थाना प्रभारी बाकल उनि किशोर कुमार द्विवेदी प्रआर 167
शिवसिंह, आर 528 इन्द्रभान मर्सकोले आर. चालक 572 शिवप्रकाश तिवारी की
सराहनी भूमिका रही ।