मतदान कर्मियों हेतु विशेष चिकित्सा परीक्षण शिविर, जिला चिकित्सालय मे 10 नवंबर को
कटनी (9 नवंबर ) विधानसभा निर्वाचन कार्य को सुगम बनाए रखने व कर्मचारियों के स्वास्थ्य हित को सर्वोपरि रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने अभिनव पहल करते हुए मतदान कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने 10नवंबर को विशेष शिविर आयोजित के निर्देश दिये हैं। ताकि मतदान दल में नियुक्त अपने किसी भी कर्मचारी और अधिकारी को फील्ड में किसी भी प्रकार की गंभीर स्वास्थ्यगत समस्या का सामना न करना पड़े।
कलेक्टर श्री प्रसाद की इस मानवीय पहल की कर्मचारियों ने सराहना करते हुए कहा है कि जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर श्री प्रसाद की सदैव ही कर्मचारी हितैषी सोच रही है।
जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉक्टर यशवंत वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिला चिकित्सालय कटनी में मतदान कर्मियों हेतु विशेष चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन 10 नवंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा है।
इस शिविर में जिला निर्वाचन कार्यालय को स्वास्थ्यगत समस्याओं की जानकारी देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रकरणों और स्वास्थ्य की गहन जांच की जायेगी।
डाक्टर वर्मा ने गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रसित समस्त मतदान कर्मियों से अनुरोध किया है कि वे अपने पूर्व के उपचार के समस्त अभिलेख , डाक्टर की उपचार पर्ची, सहित अन्य जांच रिपोर्ट एक्स-रे, एम आर आई, आदि लेकर निर्धारित तिथि 10 नवम्बर को तय समय पर उपस्थित हों ।ताकि उनके संबंध में उचित स्वास्थ्य विषयक निर्णय लिया जा सके।