देखे VIDEO
*लाइट बंद करवाकर वैकल्पिक उर्जा स्त्रोत से होने वाली रोशनी का किया आंकलन*
कटनी (6 नवंबर) – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने सोमवार देर शाम जिले के सात सुदूर मतदान केन्द्रों में पहुंचकर यहां बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति मे की गई वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें मतदान केन्द्रों में मौजूदा विद्युत व्यवस्था को बंद करवा कर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत किए गये इमरजेंसी लाइट और रिचार्जेबल बल्व से मतदान केन्द्रों में रोशनी और उजाले की उपलब्धता का आंकलन कर संतोष व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के
मतदान केन्द्र क्रमांक 1,2,3, सहित ग्राम द्वारा के मतदान केन्द्र कमंाक 10, पौसरा मतदान केन्द्र क्रमांक 9 सहित ग्राम खरखरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 7 एवं 8 पहुंचें। उन्होने यहां वैकल्पिक प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, शौचालय और पेयजल सहित निर्वाचन आयोग की निर्धारित गाइडलाइन अनुसार अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि विधानसभा चुनाव का मतदान 17 नवंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होना तय है। ठंड का मौसम होने की वजह से ढ़लती शाम मे तेजी से अंधेरा गहराता है। ऐसे में सभी मतदान केन्द्रों में समुचित प्रकाश व्यवस्था बहुत जरूरी है। ताकि मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
*आगे भी जारी रहेगा निरीक्षण*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सोमवार की देर शाम से मतदान केन्द्रों के किये गये औचक निरीक्षण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था के लिए किये गए वैकल्पिक इंतजामों का जायजा लेंगे। विद्युत व्यवस्था बाधित होने की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने वाले जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध कलेक्टर कड़ी कार्यवाही करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद समय-समय पर आयोजित निर्वाचन संबंधी बैठकों मे नगर निगम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही कई बार दे चुके है। अब इन निर्देशों के पालन की मैदानी हकीकत जानने कलेक्टर मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करते रहेंगे।