रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नगर के मंगलवारा स्थित बड़े दिगंबर जैन मंदिर जी का पुनर्निर्माण हो रहा है। परम पूज्य आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज के मंगल आशीष से यह कार्य र्निविध्न संपन्न हो रहा है।। मंदिर जी के साथ मुनियों त्यागी वृत्ती के लिए संत निवास का निर्माण भी हो रहा है। श्री 1008 बड़ा दिगंबर जैन मंदिर 300 वर्ष पुराना है यह नगर का एक प्राचीन एवं अतिश्यकारी क्षेत्र है बड़े मंदिर नाम के अनुरूप यहां पर भगवान महावीर स्वामी जी मूल नायक प्रतिमा सिंहासन बेदी जी सहित सवा 17 फीट की विशाल प्रतिमा विराजमान की गई । यह कार्य कोलारस से पधारे परम विद्वान बाल ब्रह्मचारी अंशु भैया जी के सानिध्य में हो रहा है। आज का दिन नगर एवं जैन समाज के लिए ऐतिहासिक था भगवान की अगवानी करने हेतु सैकड़ो की संख्या में जैन श्रावक जन राम जी बाबा समाधि पर एकत्रित हुए। यहां पर प्रतिमा जी की श्रावक श्रेष्टी द्वारा भव्य मंगल आगवानी कर नगर प्रवेश कराया गया ।बाहर से आए जैन बैंड द्वारा मंगल गीत द्वारा धर्म प्रभावनाकी गई ।।प्रतिमा जी को जयपुर के कलाकारों द्वारा तराशा गया, जिससे प्रतिमा जी का आकर्षण एवं मनमोहक रूप अद्वितीय है। शीघ्र ही मंदिर का कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया गया। मंदिर जी को भव्य स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।शोभा यात्रा का नगर के प्रमुख मार्गों पर जैन समाज के श्रावकों द्वारा एवं व्यापारी वर्ग द्वारा भव्य मंगल प्रवेश पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में समाज जन में विशेष रूप से मुन्नालाल जैन, डॉक्टर आरके जैन, अरुण जैन,संतोष जैन, अध्यक्ष प्रदीप जैन, एनसी जैन, पवन जैन, राजेश जैन,अभिषेक जैन ,चक्रेश जैन, विकास जैन, महावीर जैन, आलोक जैन, नीरज जैन, इंजीनियर आरएल जैन,आशीष जैन, रोहित जैन,संजय जैन,पार्श जैन,सार्थक जैन ,चन्द्रकांत जैन,आदि उपस्थित हुए।