*पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही, थाना करेली द्वारा 900 ग्राम अवैध गांजा जप्त, एक आरोपी गिरफ्त में एवं एक आरोपी से एक देशी रिवाल्वर एक जिन्दा कारतूस जप्त एवं थाना स्टेशनगंज पुलिस द्वारा एक आरोपी से एक देशी कट्टे एवं जिंदा कारतूस जप्त।*
*नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट*
उल्लेखनीय है कि पुलिस
अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु *”आपरेशन प्रहार”* चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
चैाकी आमगांव, थाना करेली अंतर्गतपुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपी दुर्गा नोरिया को घेराबंदी कर पकडा गया एवं उसके कब्जे से 900 ग्राम अवैध गांजा कीमती लगभग 18 हजार रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है। आरोपी के विरूद्ध थाना करेली में अपराध क्रमांक 1047/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करेली आशीष धुर्वे, चैाकी प्रभारी, आमगांव, उनि संजय सूर्यवंशी, एएसआई सिसोदिया, प्र आर राजेंद्र पटेल, आर हसन रजा, महिला आरक्षक रिचा तिवारी एवं सैनिक रामकृष्ण, सैनिक प्रदीप की मुख्य भूमिका रही है।
*एक अवैध देशी रिवाल्वर के साथ एक आरोपी चैाकी आमगंव, थाना स्टेशनगंज पुलिस की गिरफ्त में:-* चैाकी आमगांव, थाना करेली पुलिस टीम के मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति अपने पास अवैध फायर आम्र्स रखे हुये है सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा करेली बस्ती जोबा रोड पर घेराबंदी की जिस पर ग्राम कनवास निवासी धर्मेन्द्र राजपूत जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसका पीछा कर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्त में लेकर तलाशी ली गयी जिस पर उसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर एवं एक जिन्दा कारतूस मिलने से आरोपी को गिरफत में लेकर उसके विरूद्ध अपराध क्रमांक 1049/2023 धारा 25 (1-B) (b) पंजीवद्ध किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष धुर्वे, चैाकी प्रभारी, आमगांव, उनि संजय सूर्यवंशी, एएसआई सिसोदिया, एएसआई चौधरी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पटेल, प्र आरक्षक अनुराग, प्र. आरक्षक बुधराम, आरक्षक हसन रजा, महिला आरक्षक रिचा तिवारी एवं सैनिक द्वारका की मुख्य भूमिका रही है।
*एक अवैध देशी कट्टा के साथ एक आरोपी थाना स्टेशनगंज पुलिस की गिरफ्त में:-* पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिले में गुण्डा एवं बदमाशों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना स्टेशन गंज पुलिस द्वारा घेराबंदी कर सद्दाम उर्फ रहमान खान पिता अजीम खान उम्र 32 साल, निवासी मगरधा नरसिंहपुर को गिरफ्त में लेकर उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, 01 कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है। आरोपी के विरूद्ध थाना स्टेशन गंज में अपराध क्रमांक 981 ध्23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीवद्ध किया जाकर कार्यवाही की गयी है।
अवैध देशी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी स्टेशन गंज निरीक्षक सहदेवराम साहू, आरक्षक श्रेय अवस्थी, आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक विवेक गोस्वामी, आरक्षक पूरन मेहरा सैनिक. भूपेंद्र, राजेंद्र की मुख्य भूमिका रही है।*
*नरसिंहपुर से अंकित नेमा की रिपोर्ट*