रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिश्र के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये नर्मदापुरम पुलिस द्वारा 02 – 03 नवंबर की रात्रि में जिले के समस्त अनुभागों में पुलिस अनुविभागीय अधिकारियो के नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में फरारी स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियो की धरपकड़ हेतु सघन तलाशी अभियान चलाया गया एवं पुलिस द्वारा काम्बिंग गश्त की गयी इस दौरान नर्मदापुरम अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पराग सैनी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 18 वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। इसी प्रकार थाना देहात पुलिस द्वारा 14 वारंटी गिरफ्तार किये ।
सोहागपुर अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी संजू चौहान के नेतृत्व में थाना द्वारा 20 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा 12 वारंटी गिरफ्तार किये गये ।
पिपरिया अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कल्याणी वरकडे के नेतृत्व में थाना पिपरिया पुलिस दवारा 8 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना स्टेशन रोड पिपरिया पुलिस द्वारा 6 वारंटी गिरफ्तार किये गये। थाना बनखेडी पुलिस द्वारा 10 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना पचमढ़ी पुलिस दवारा 1 वारंटी को गिरफ्तार किया गया ।
इटारसी अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना इटारसी पुलिस द्वारा 21 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना केसला पुलिस द्वारा 05 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना रामपुर गुर्रा पुलिस द्वारा 03 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना पथरौटा पुलिस द्वारा 4 वारंटी गिरफ्तार किये गये ।
इसी प्रकार सिवनी मालवा अनुभाग में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आकांक्षा चतुर्वेदी के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा 9 वारंटी गिरफ्तार किये गये । थाना डोलरिया पुलिस द्वारा 7 वारंटी गिरफ्तार किये गये। थाना शिवपुर पुलिस द्वारा 5 वारंटी गिरफ्तार किये गये । इस प्रकार नर्मदापुरम पुलिस द्वारा दिनांक 02-03/11/2023 को वारंटी तलाश अभियान अंतर्गत जिले में कुल 143 वारंटियो को गिरफ्तार किया। मेले जिले में कुल 143 गया । काम्बिंग गस्त के दौरान नर्मदापुरम पुलिस के द्वारा अवैध शराब के 14 प्रकरण बनाये गये, अवैध शस्त्र के 04 प्रकरण बनाये गये 132 गुडा व 68 हिस्ट्रीशीटर व 06 जिला बदर को चैक किया गया ।