रिपोर्टर संतोष चौबे
कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय के मार्गदर्शन में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना द्वारा दीपावली पर्व के दृष्टिगत गोबर से दीपक, शुभ लाभ एवं स्वास्तिक इत्यादि बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने बताया गया कि पन्ना विकासखण्ड के मां शारदा गौशाला लक्ष्मीपुर द्वारा गौ काष्ठ उत्पाद निर्माण अंतर्गत गौशाला में संलग्न दीदियों को सतना जिले के अमरपाटन से आयी दीदियों के द्वारा दीपक बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दियों में गोबर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पर्यावरण की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण व अनुकूल भी है। दीपावली पर दियों को घरों के अंदर व बाहर सजाने की परंपरा रही है। इसके अलावा गोबर को पवित्र और पर्यावरण का मित्र माना जाता है। समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे दिये बाजार में विक्रय के लिए शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। इस कार्य में सुशील शर्मा जिला प्रबंधक कृषि, ओ.पी. सोनी जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता विकास, विवेक मिश्रा विकासखण्ड प्रबंधक पन्ना और क्लस्टर प्रभारी मनीष पाण्डेय आजीविका मिशन का विशेष योगदान रहा।
#JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh
Sangh Priy