उमरियापान:- पति-पत्नी के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक करवा चौथ का व्रत सुहागिनों ने उमरियापान, ढीमरखेड़ा और सिलौंडी क्षेत्र में पूरे उत्साह से मनाया। क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की आयु, स्वास्थ्य व सौभाग्य की कामना की।करवाचौथ पर सुहागिनों ने दिनभर का निर्जला व्रत किया। महिलाओं ने करवों की स्थापना की और उनमें रक्षासूत्र बांधा। हल्दी और आटे से स्वस्तिक बनाकर पूजन किया।उमरियापान,ढीमरखेड़ा और सिलौंडी क्षेत्र में देर शाम को मंदिरों, घरों और मोहल्ले की महिलाएं एकत्रित होकर करवा चौथ व्रत की कथा सुनी। दिनभर व्रत रखने के बाद रात को चंद्रमा के दर्शन करने के साथ विधिवत पूजा कर पति के दर्शन कर जल ग्रहण करते हुए व्रत खोला। साथ ही महिलाओं ने सास-ससुर को बायना देकर व्रत का परायण किया।महिलाओं ने श्रंगार कर पति के लिए कामना की वही पतियों ने भी पत्नियों को करवा चौथ पर तोहफे भेंट किए।
रिपोर्टर राजेन्द्र चौरसिया धीमरखेडा कटनी