रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जिला मुख्यालय पर निर्वाचन अधिकारी एवं माननीय कलेक्टर के निर्देशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने संयुक्त रूप से एसडीओपी पराग सैनी तथा यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के साथ विभागीय जांच दलों के साथ मोर्चा संभालते हुए आज नागपुर – भोपाल हाईवे पर नर्मदा नदी के पुल के नजदीक बने SST चेक पोस्ट पर कार्यवाही की, जिसमे सभी प्रकार के वाहनों की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी जांच बिंदुओ पर बारीकी से जांच की गई। वाहनों में अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, काली फिल्म, हूटर, अनाधिकृत नाम आदि बिंदुओ को जांचा गया। लगभग 350 वाहनों को चेक किया गया जिसमे 101 वाहनों को आचार संहिता के नियम विरुद्ध संचालित पाया गया जिन पर चलानी कार्यवाही करते हुए 120500 लाख का राजस्व वसूला गया। सुबह से देर शाम तक चली कार्यवाही में एसडीओपी पराग सैनी, आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान तथा डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा द्वारा अपनी विभागीय टीम को लगातार निर्देशित किया गया तथा समय – समय पर वाहनों को स्वयं जांच करते रहे। इस संयुक्त कार्यवाही में सभी विभागों के संपूर्ण जांच दल शामिल रहा, माननीय कलेक्टर महोदय के निर्देशन में संयुक्त विभागीय कार्यवाही आचार संहिता में लगातार जारी रहेगी।