कटनी – विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन गुुरूवार को कृषि उपज मंडी पहरुआ में स्थापित ई.वी.एम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होेंने कक्ष की व्यवस्था, सी.सी.टीव्ही कैमरे फर्नीचर तथा अन्य आवश्यक इंतजामों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर और एस.पी के निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निर्वाचन सदन के ई.पी.एम वेयर हाउस से ट्रक द्वारा कृषि उपज मंडी पहुॅंची ईवीएम को कडी सुरक्षा व निगरनी के बीच के बीच उतारा जा रहा था।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री महेश मंडलोई, एस.डी.एम ढ़ीमरखेडा विंकी सिंह उईके, सी.एस.पी ख्याति मिश्रा, जिला प्रबंधक ई- गवर्नेस सौरभ नामदेव, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस जी.एसत्र खटीक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Jansampark Madhya Pradesh