रिपोर्टर भुवनेश्वर केवट
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने बिछिया क्षेत्र का भ्रमण करते हुए निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। एसडीएम कार्यालय में बनाए गए नामांकन कक्ष के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारी, कर्मचारियों को आवंटित किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें तथा सौंपे गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि नामांकन के समय कक्ष में उम्मीदवार सहित कुल 5 लोगांे को ही प्रवेश की पात्रता होगी। इस संबंध में आवश्यक सुरक्षा तथा वीडियोग्राफी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से 100 मीटर की परिधि का चिन्हांकन करें तथा इस परिधि में आने वाले व्यक्तियों तथा वाहनों की संख्या के संबंध में निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं। शिकायत शाखा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सी-विजिल ऐप पर आने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 100 मिनट की अवधि में निराकरण सुनिश्चित करें। इस संबंध में नियुक्त अधिकारी एफएसटी टीम से समन्वय करें। उन्होंने भ्रमण के दौरान विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। इस दौरान एसडीएम बिछिया सर्जना यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh
Election Commission of India