पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब का परिवहन, निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर अंकुश लगाने हेतु थाना स्तर पर प्रत्येक थानो में पुलिस टीमों का गठन किया गया है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 19/10/23 को थाना प्रभारी सुनवानी उप निरीक्षक वहीद खान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति जैतपुर तरफ से शराब लेकर सुनवानी तरफ आ रहे है । मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सुनवानी द्वारा अपने पुलिस बल के साथ सुनवानी जैतपुर रोड़ से जैतपुर तरफ मुखबिर के बताये स्थान पंचवटी ढाबा के पास सूरजपुरा हार पहुँचकर देखा गया जो कार की लाईट की रोशनी से देखा तो दो व्यक्ति सिर पर सफेद बोरी रखे व एक थैला कंधे पर टांगे जैतपुर तरफ से आते दिखे । पुलिस टीम द्वारा कार रोककर उन्हे रोकना चाहा जो पुलिस को देखकर सिर से बोरी जमीन में पटककर भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर मामले में एक व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया जबकि दूसरा व्यक्ति खेतो तरफ अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग गया । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों द्वारा ले जा रही बोरियो व थैलो को चेक किया गया तो एक बोरी मे 04 खाकी कार्टून पाये गये । जिसमें प्रत्येक कार्टून मे 50-50 क्वाटर सफेद प्लेन शराब के व एक सफेद बोरी मे 100 क्वाटर सफेद प्लेन शराब के व थेले मे 50 क्वाटर सफेद प्लेन शराब के जो क्वाटरो मे प्रिंस देशी मदिरा लिखा था प्रत्येक क्वाटर मे 180 एमएल शराब भरी है जो कुल 350 क्वाटर 63 लीटर कुल कीमती 28000 रुपये की अवैध शराब जप्त किये जाकर पुलिस द्वारा मामले में दोनो आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनवानी उनि वहीद खान, सउनि प्रेमलाल शर्मा, प्र आऱ सेवकलाल प्रजापति , धर्मेंद्र हरदेनिया , आर. राजललन , राकेश बघेल एवं आर. नीरज रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
रिपोर्टर संतोष चौबे