रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। पं. रामलाल शर्मा विद्यालय की छात्रा कु. सुप्रिया मिश्रा का इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में टाॅप 60 में चयन हुआ है। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना की राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 9 से 11 अक्टूम्बर तक आयोजित की गई। जिसमें मध्यप्रदेश से राज्य स्तर पर 13 विद्यार्थी एवं देश भर के 420 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 11 अक्टूबर को विज्ञान भवन में आयोजित 10 वां राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के समापन केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुआ। समापन समारोह में पूरे देश से 420 विद्यार्थियों में चयनित होकर आये टाॅप 60 का चयन ज्यूरी द्वारा किया गया। कु. सुप्रिया मिश्रा अब अपने प्रोटोटापाइप के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने चयनित 60 विद्यार्थियों के साथ जायेंगी। नर्मदापुरम संभाग से कु. सुप्रिया मिश्रा का चयन टाॅप 60 में होने पर विद्यालय संचालक अरूण शर्मा, प्राचार्य सुधीर मिश्रा, गाईड टीचर रमा रघुवंशी सहित शिक्षकों ने बधाईयां दी हैं।
कु. सुप्रिया मिश्रा द्वारा जो इनोवेशन किया है उसके बारे में विद्यालय के शिक्षक मनोज दुबे ने बताया कि सुप्रिया ने बरसात में उपयोग होने वाले छाते में ऐसा परिवर्तन किया है, जिससे वह हवा के दबाव में भी पलटेगा नहीं। छाते में टाॅर्च के साथ ब्लूटूथ भी लगाया है जो मोबाइल से भी कनेक्ट किया जा सकता है।